Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Jul, 2025 01:24 PM

गुड़गांव पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात को गांव वजीरपुर में मुठभेड़ हो गई। पांच राउंड चली गोलियों में पुलिस ने तीन बदमाशों को काबू कर लिया। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात को गांव वजीरपुर में मुठभेड़ हो गई। पांच राउंड चली गोलियों में पुलिस ने तीन बदमाशों को काबू कर लिया। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल आरोपी पर दो दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दो अन्य बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो अपराध शाखा सेक्टर-17 को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव वजीरपुर में राहगीरों को लूटने की फिराक में है। जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिए। पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो बदमाशों की तरफ से तीन फायर किए गए जबकि पुलिस ने दो फायर किए। इसमें एक हवाई फायर था जबकि दूसरे फायर में मुख्य आरोपी श्रवण को गोली लगी। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि आरोपी श्रवण पर हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन वारदातों के दो दर्जन से भी ज्यादा मामले राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में दर्ज हैं। वहीं, इसके दो अन्य साथियों को भी काबू किया गया है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मुठभेड़ में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।