बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी निवासियों ने किया प्रदर्शन, जानें वजह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Aug, 2025 08:15 PM

residents protest against builder in gurgaon

शनिवार को सिग्नेचर ग्लोबल सिटी-37 डी में सैकडों निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रर्दशन किया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर के ''झूठे वादों व उपेक्षा के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए एक साथ आए।

गुड़गांव,(ब्यूरो): शनिवार को सिग्नेचर ग्लोबल सिटी-37 डी में सैकडों निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रर्दशन किया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर के ''झूठे वादों व उपेक्षा के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए एक साथ आए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

 

इस दौरान बडी संख्या में सैकड़ों निवासी सोसाइटी परिसर के इकट्ठा हुए। जिसके बाद बिल्डर की महत्वपूर्ण विशेष बुनियादी ढांचे व निवासिायों से किए गए 24 मीटर सडक से वादा खिलाफी पर जमकर बरसे। बिल्डर की इस विफलता को उजागर करने के लिए एक विरोध अभियान शुरू किया गया। इस सोसायटी में सैकड़ों मकान मालिक शामिल हैं। जो पिछले कई महीनों से विभिन्न अनसुलझे मुद्दों से जूझ रहे है। इन मुद्दों मे से सबसे बडी चिंता सुरक्षा, हरियाली व खराब आंतरिक प्रबंधन को लेकर है। लेकिन इन सभी के बीच सबसे बडी समस्या अनुचित सड़क संपर्क शामिल हैं।

 

बिल्डर द्वारा खरीदारी से पूर्व किए गए वादे में 24 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण करने की बात कही गई थी जसमें से एक का भी निर्माण करने में विफलता। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन ने इस वादे को अब तक पूरा नही किया। एक स्थानीय निवासी ने बताया 24 मीटर की सड़क बिल्डर की ज़िम्मेदारी है। जो हम लोगों को किसी भी हाल में चाहिए। क्योकि मौजूदा समय में सोसाइटी तक पहुंच के लिए केवल एक संकरी व खराब तरीके से बना टूटा फूटा रास्ता है। वह भी एक कीचड़ भरे नाले के ऊपर से गुज़रती है। जो बारिस के दौरान बेहद खतरनाक हो जाता है।

 

निवासियों ने अपनी बालकनियों पर बैनर लगाए हैं, जिन पर सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप से जवाबदेही व पारदर्शिता संबंधी मांग पूरी करने के लिए संदेश लिखे हैं। एक अन्य निवासी ने बताया यह बैनर तो बस एक शुरुआत है। हम सभी ने अब प्रण लिया है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी आवाज सुनी नहीं जाती। हम शहर के विभिन्न रास्तों से एक रोड शो करेगें। इसके अलावा सीएमओ, हूडा व रेरा सहित अन्य विभागों में इसकी शिकायत करेगें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!