Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2025 02:59 PM

बिलासपुर की मुंजाल यूनिवर्सिटी की संदिग्ध मौत मामले में बिलासपुर थाने में उकसाने का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि जब उन्हें छात्रा की मौत की सूचना दी तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उन्हें झूठ बोला था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर की मुंजाल यूनिवर्सिटी की संदिग्ध मौत मामले में बिलासपुर थाने में उकसाने का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि जब उन्हें छात्रा की मौत की सूचना दी तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उन्हें झूठ बोला था। वहीं, उन्हें सीसीटीवी भी एडिट करके दिखाई गई थी। वहीं, मामले में अलवर के विधायक ने भी मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि 25 अगस्त को मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई। छात्रा का शव एक कील के जरिए फंदे पर लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक, मृतका मूल रूप से अलवर की रहने वाली भूमिका थी जो क्षेत्र की मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह यूनिवर्सिटी के होस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी। 25 अगस्त की रात को भूमिका होस्टल के कमरे में अकेली थी। परिजनों की मानें तो देर रात को जब भूमिका की रूममेट वापस आई तो कमरा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो उसने वार्डन को बुलाया। वार्डन ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर भूमिका एक कील के सहारे चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी मिली।
परिजनों का आरोप है कि जब वह यूनिवर्सिटी पहुंचे तो प्रबंधन ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति ही नहीं दी। पुलिस की मदद से जब वह होस्टल के कमरे तक पहुंचे तो उन्होंने भूमिका का शव देखा तो उसके पैर जमीन पर पूरी तरह से टिके हुए थे। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाने के लिए जब प्रबंधन को कहा गया तो उन्होंने एडिटिड सीसीटीवी फुटेज दिखाई। ओरिजनल फुटेज दिखाने से इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने भूमिका की हत्या किए जाने का शक जताया था।
वहीं, पुलिस की मानें तो जब पुलिस ने रूममेट से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो सामने आया कि वारदात से पहले दोनों ही बर्थडे पार्टी में गई थी। वहां भूमिका किसी भी तरह से परेशान नहीं दिखी। पार्टी से कुछ देर पहले ही भूमिका वापस आ गई थी। जब रात को रूममेट रिबन लेने के लिए आई तो कमरा अंदर से बंद मिला जिसके बाद वार्डन और सिक्योरिटी ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो शव अंदर लटका मिला।