Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Aug, 2025 09:17 PM

सेक्टर 65 एरिया स्थित एक कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से एक प्लंबर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 65 एरिया स्थित एक कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से एक प्लंबर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, बिहार के मुंगेर निवासी जितेंद्र (32 वर्ष) करीब चार वर्षों से गुड़गांव के उल्लावास गांव में रहता था। वह सेम्स कंपनी के तहत मैगनम ग्लोबल पार्क में प्लंबर का काम करता था। बीते मंगलवार को काम के दौरान जितेंद्र को करंट लग गया तो उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक जितेंद्र के परिजनों ने मैगनम ग्लोबल पार्क कंपनी के खिलाफ काम में लापरवाही और सुविधाएं न देने का आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।