Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Jul, 2025 08:26 PM

पालम विहार थाना एरिया में पुलिस ने स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर स्पा सेंटरों में भेजा। जिनको स्पा में रुपए लेकर लड़कियां उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई...
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना एरिया में पुलिस ने स्पा की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर स्पा सेंटरों में भेजा। जिनको स्पा में रुपए लेकर लड़कियां उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र को सूचना मिली कि स्पा सेंटरों में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिस पर डीसीपी वेस्ट करण गोयल द्वारा एसीपी सुशीला की देखरेख में इंस्पेक्टर विजेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अपने फर्जी ग्राहक बनाकर अंसल कॉरपोरेट प्लाजा पालम विहार, गुरुग्राम में स्थित ली थाई स्पा व स्टार स्पा सेन्टर्स में भेजे। जिन्होंने रेट फिक्स कर देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की। फर्जी ग्राहकों को दोनों स्पा सेंटर्स के मैनेजर व संचालकों ने रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराई। जिसके बाद पुलिस ने स्टार स्पा में कार्यरत मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर निवासी 24 वर्षीय रूबल के रूप में हुई। वहीं टीम को ली थाई स्पॉ सेंटर के रिसेप्शन पर एक महिला मिली। जिसने बताया कि स्पॉ का संचालक/मालिक बाहर गया हुआ है। आरोपी रूबल व महिला ने पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों स्पॉ सेंटर के मालिकों/संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।