Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Jul, 2025 06:45 PM

टेनिस खिलाड़ी एवं कोच राधिका यादव हत्याकांड में अब गुड़गांव पुलिस के रडार पर वह ग्रामीण भी आ गए हैं जिन्होंने राधिका के पिता दीपक यादव को ताने दिए थे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): टेनिस खिलाड़ी एवं कोच राधिका यादव हत्याकांड में अब गुड़गांव पुलिस के रडार पर वह ग्रामीण भी आ गए हैं जिन्होंने राधिका के पिता दीपक यादव को ताने दिए थे। रिमांड के दौरान पूछताछ में बार-बार दीपक यादव द्वारा एकेडमी चलाने और बेटी की कमाई खाने के तानों का जिक्र कर रहा है। ऐसे में पुलिस उन ग्रामीणों के नाम भी आरोपी दीपक यादव से पूछ रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-56 थाना प्रभारी की मानें तो उन ग्रामीणों को भी जांच में शामिल करने के साथ ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। प्रारंभिक तौर पर उन ग्रामीणों की पहचान की जा रही है जिनके द्वारा ताने दिए जाने की बात आरोपी ने कही है। थाना प्रभारी की मानें तो ताने देने वाले ग्रामीणों की भूमिका हत्या करने के लिए उकसाने में मानी जा सकती है। इसके लिए लीगल एडवाइज भी ली जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को आरोपी पिता दीपक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड लेने के लिए पुलिस ने अदालत में दलील पेश की कि मामले की जांच को आगे बढ़ाने में आरोपी से डीप इंटेरोगेशन किया जाना है। वारदात से जुड़े साक्ष्य भी जुटाए जाने हैं। ऐसे में उसका रिमांड मंजूर किया जाए।
वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने राधिका का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने राधिका को चार गोली लगने की पुष्टि की है जिसमें से तीन गोली कमर में तथा एक गोली कंधे में लगी है। उधर, गुड़गांव पुलिस के सामने इंस्टाग्राम रील को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।
वहीं, राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जिसके कारण पिता नाराज थे। चर्चा है कि पिता को बेटी का म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया पर रील बनाना पसंद नहीं था। हालांकि पुलिस ने इंस्टाग्राम वीडियो के विवाद को एक सिरे से नकार दिया है। सेक्टर 57, सुशांत लोक फेज-2 में रहने वाली राधिका एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं और कुछ समय से अपनी टेनिस अकादमी चला रही थीं। हत्या के बाद उनका एक म्यूजिक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह अभिनय करती दिख रही हैं। यह वीडियो जीशान अहमद ने एलएलएफ के साथ प्रोड्यूस किया था, जिसमें एक्टर इनाम भी नजर आते हैं। शुरुआती जांच में म्यूजिक वीडियो और राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी को घर के तनाव का एक कारण माना जा रहा है।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद राधिका की मां मंजू यादव का मौखिक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय उन्हें तेज बुखार था और वे अपने कमरे में थीं। मां ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि उनके पति ने राधिका की हत्या क्यों की, क्योंकि राधिका का चरित्र पूरी तरह ठीक था। हालांकि, मंजू यादव ने पुलिस को लिखित बयान देने से इनकार कर दिया है। इस पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या मां बेटी की हत्या के बावजूद पति को बचाने की कोशिश कर रही है?