पुलिस ने कसा शिकंजा, अवैध शराब खुर्दों में मची खलबली

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2020 01:08 PM

police tightened the screws illegal liquor clashes created panic

स.पी. शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब खर्दों पर निरंतर दबिश देने कारण वीरवार के दिन अवैध शराब  खुर्दों में खलबली मची रही, जिसके दौरान पुलिस द्वार अलग-अलग मामलों 4 आरोपी काबू कर लिए गए...

गुहला-चीका : एस.पी. शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब खर्दों पर निरंतर दबिश देने कारण वीरवार के दिन अवैध शराब  खुर्दों में खलबली मची रही, जिसके दौरान पुलिस द्वार अलग-अलग मामलों 4 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से 46 बोतल, 36 अद्दे, 164  पव्वे देशी शराब 23 बोतल बीयर तथा 2 बोतल बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ जांच करते हुए नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन  के आदेशानुसार अवैध शराब खुर्दों पर लगाम कसते हुए थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रामबीर सिंह की टीम द्वारा शाम के समय दुसेरपुर में चाणचक रोड़ पर अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी टीटा उर्फ टीटू निवासी संजय बस्ती चीका को काबू कर लिया गयाय़ जिसके कब्जे से 6 बोतल, 14 अद्दे, 116 पव्वे देशी शराब तथा 23 बोतल बीयर बरामद गोने पर आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में आबकारी अधिकारी तहत आगामी  जांच की जा रही है।

एक अन्य मामले में थाना गुहला पुलिस के एच.सी. बलजीत सिंह की टीमे द्वारा शाम के समय दुसेरपुर में दाबनखेड़ी रोड़ पर दबिश देकर कंफैक्शनरी दुकान की आड़ में शराब खुर्दे का धंधा करने वाले आरोपी अमीचंद निवासी दुसरेपुर को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद की गई। 

मामले में थाना चीकापुलिस के एच.सी. शीशपाल की टीम द्वारा पिहोवा रोड़ चीका पर अवैध खुर्दा चला रहे आरोपी कुलदीप निवासी बाबा बस्ती चीका को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से 9 बोतल देशी शराब बरामद की गई। 

चौथे मामले में पुलिस के एच.सी. हरविंद्र सिंह की टीम द्वारा टी प्वाइंट बदसुई-पेहवा रोड़ चीका पर दुकान में अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी कुलदीप सिंह निवासी मियां बस्ती चीका को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से जांच के दौरान 8 बोतल देशी शराब बरामद हुई।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!