Opreation Trackdown: आरोपी की तोड़ डाली टाँगें ! अब पुलिस के कंधों को बैशाखी बनाकर चलने पर मजबूर, मांग रहा माफी

Edited By Isha, Updated: 18 Nov, 2025 02:39 PM

operation trackdown accused legs broken

डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में जारी ऑपरेशन ट्रैक डाउन का असर लगातार जारी है।

भिवानी(अशोक):   डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में जारी ऑपरेशन ट्रैक डाउन का असर लगातार जारी है। इसी के चलते भिवानी पुलिस ने फिरौती मँगवाने वाले मास्टर माइंड को बैशाखी पर ला दिया है, जो अब काम पकड़ कर आगे कभी बदमाशी ना करने की कशम खा रहा है। 

 CCTV में मारपीट की ये घटना भिवानी हालु बाजार की है। जहां कुछ युवक दुकान में घुस कर व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश के बेटे जतीन को पीट रहे हैं। जतीन अब चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जतीन ने बताया था कि कुछ युवक उससे दुकान चलाते रहने पर फिरौती मांगने आए और फिरौती या हफ़्ता ना देने पर उसकी पीटाई कर दी। ये मारपीट की घटना रविवार रात की है। सुबह पीडीत के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी तो एसपी सुमीत कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते केस सीआईए-2 थाने को सौंपा। सीआईए-2 थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ घटना के मास्टर माइंड पीयूष उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया और अच्छी ख़ासी धुनाई की। जिसका नतीजा है कि अब वह पुलिस के कंधे तो बैशाखी बनाकर चलने पर मजबूर है। साथ ही अब कान पकड़ कर आगे कभी बदमाशी ना करने की क़सम खा रहा है। 
 
 इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि हालु बाजार में हलवाई की दुकान चला रहे एवं व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश के बेटे जतीन से शुभम व रोहित नामक दो युवकों ने कहा कि वो बच्ची के साथी है और दुकान चलानी है तो बच्ची को फिरौती देनी होगी। जब जतीन ने मना किया कि ये दोनों युवक अन्य दो तीन और युवकों को लेकर जतीन को पीटने पहुँच गए।  डीएसपी ने कहा कि बच्ची इस पूरी घटना का मास्टर माइंड है जो गिरफ्तार हो चुका है। बच्ची पर पहले भी ऐसे 10-12 केस हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट के आरोपी शुभम व रोहित को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसी बदमाश की बदमाशी नहीं चलेगी। 
 
नशे व अय्याशी को लेकर फिरोती व हफ़्ता वसूली के आरोपी को काबू कर, कान पकड़वा कर व माफी मँगवा कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। पर देखना होगा कि मारपीट के आरोपी कब काबू आते हैं।  अंबाला कैंट में नाइट फ़ूड स्ट्रीट बनकर लगभग तैयार हो गई है। इस पर नगर परिषद ने करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। फ़ूड स्ट्रीट में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और यहां 60 दुकानें बनाई गई हैं। इनमें 20 दुकानें मांसाहारी खाद्य पदार्थ परोसने के लिए निर्धारित की गई हैं, जबकि 40 दुकानों पर शाकाहारी खाद्य पदार्थ परोसे जाएंगे।


 

 

 
 
 


 

 
  
 

 
 
 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!