नाहरपुर कासन में 7 दिन में सीवर लाइन का काम पूरा करने के कमिश्नर के निर्देश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Jun, 2025 07:01 PM

mcm commissioner directed to officials to complete sewar work within a week

नगर निगम मानेसर क्षेत्र के गांव नाहरपुर कासन में 7 दिनों के भीतर सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो जाएगा। अगले 15 दिनों में सीवर लाइन को एसटीपी में जोड़ दिया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद गांव में सीवर के पानी की निकासी सुचारू रूप से होने लगेगी।

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर क्षेत्र के गांव नाहरपुर कासन में 7 दिनों के भीतर सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो जाएगा। अगले 15 दिनों में सीवर लाइन को एसटीपी में जोड़ दिया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद गांव में सीवर के पानी की निकासी सुचारू रूप से होने लगेगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


आयुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ गांव नाहरपुर कासन का दौरा किया। ग्रामीणों व पार्षद के माध्यम से सीवर के गंदे पानी की निकासी न होने की शिकायत आयुक्त को मिली थी। आयुक्त ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 दिनों के भीतर गांव से निकलने वाली सीवर लाइन डालने का काम पूरा होना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आईएमटी सेक्टर-6,7 में भरने वाले सीवर के गंदे पानी की निकासी का रास्ता भी जल्द ढूंढा जाए। इस पर निगम अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि सीवर लाइन डालने का काम मंगलवार से शुरू होगा। अगले 15 दिनों में सीवर लाइन डालकर जीएमडीए के एसटीपी में सीवर के पानी की निकासी कर दी जाएगी। अधिकारियों ने आयुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि सीवर लाइन का काम पूरा होने से सेक्टर-81 चौक पर भरने वाले गंदे पानी से भी राहत मिलेगी। 

 

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी सीवर के मैन हाॅल खुले न हों। इसके अलावा मानसून से पूर्व सभी सीवर, नालों और नालियों की सफाई भी पूरी हो। यदि मानसून में जलभराव हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। इसके अलावा निगम क्षेत्र में पड़ने वाले जोहड़ों की सफाई व फाॅगिंग भी करवाई जाए। इस मौके पर उनके साथ एक्सईएन मनदीप धनखड़, एसडीओ अनिल मलिक, जेई आसिफ खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!