Cow Smugglers Arrest: गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, 7 गोवंश कराए मुक्त

Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 01:08 PM

police raided the hideouts of cow smugglers and freed 7 cows

हरियाणा में नूंह में पुलिस ने गौ तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर 7 गोवंश को मुक्त कराया। आरोपी गोवंश को काटने की तैयारी में थे। जैसे ही आरोपियों को पुलिस के आने की सूचना मिली वह वहां से भाग गए।

नूंह: हरियाणा में नूंह में पुलिस ने गौ तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर 7 गोवंश को मुक्त कराया। आरोपी गोवंश को काटने की तैयारी में थे। जैसे ही आरोपियों को पुलिस के आने की सूचना मिली वह वहां से भाग गए। पुलिस ने गोवंश को कब्जे में लेकर गोशाला में भिजवा दिया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक नूंह सीएस स्टाफ टीम गश्त पर सूड़ाका गांव के बस स्टैंड पर मौजूद थी। इस समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि एजाज, अकबर हुसेन निवासी भडंगाका, शरीफ, आमीर निवासी आंधाका मिलकर गोकशी कर गौमांस बेचने का धंधा करते है। आरोपी एजाज की प्लॉट में गोवंश का वध करने की तैयारी कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों का पीछा किया गया, लेकिन सभी आरोपी गांव की आबादी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। मौके से पुलिस ने घायल अवस्था में 5 गोवंश बरामद किए। वहीं एक छुरी व एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है।


पुलिस के मुताबिक टीम द्वारा दूसरी कार्रवाई गांव फिरोजपुर नमक में की गई है। जिसमें दो आरोपियों ने दो गोवंश को काटने के लिए अपने मकान में बंद कर रखा हुआ था। दोनों आरोपी गोवंश को काटने की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों से गोवंश को बचा लिया।

पुलिस को देखकर आरोपी जहांगीर व फरमान निवासी फिरोजपुर नमक भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके 2 गाय,1 छुरी और 1 कुल्हाड़ी और एक बाइक को बरामद किया है। नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!