Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Apr, 2025 04:28 PM

हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस की अपराध शाखा-2 की टीम ने लूट वारदात पर बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में बीती रात थाना शहर जगाधरी के क्षेत्र में एक मोबाइलों की दुकान से मोबाइलों से भरा बैग छीन कर भागने की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस की अपराध शाखा-2 की टीम ने 24 अप्रैल को थाना साढौरा क्षेत्र में लूट वारदात पर बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में बीती रात थाना शहर जगाधरी के क्षेत्र में एक मोबाइलों की दुकान से मोबाइलों से भरा बैग छीन कर भागने की वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश करते हुए। मुठभेड़ के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और एक मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से मोबाइलों की दुकान से छिना गया मोबाइलों से भरा बैग भी बरामद किया। भागे आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये है पूरा मामला
डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि 24 अप्रैल को थाना साढौरा क्षेत्र में हुई लूट और बीती रात थाना शहर जगाधरी के क्षेत्र में एक मोबाइलों की दुकान से मोबाइलों से भरा बैग छीन कर भागने की वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश करते हुए उनको सूचना मिली कि थाना सदर जगाधरी में गांव महलावली के पास बन रहे हाइवे रिंग रोड पर 3 बदमाश हथियारों सहित घूम रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और वहां घूम रहे तीनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर शुरू कर दिए। जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों की टांग में गोली लगी है जिनको मौके पर ही दबोच लिया गया और एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से दो अवैध हथियार बरामद किए गए। आरोपियों से मोबाइलों की दुकान से छिना गया मोबाइलों से भरा बैग भी बरामद किया गया। घायल आरोपियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पहले भी हुई ये वारदात
इससे पहले 22 फरवरी को थाना छप्पर क्षेत्र से एक दुकान से गन पॉइंट पर दुकान के गल्ले से नगदी लूट कर भाग गए थे। इसके अतिरिक्त 18 फरवरी को थाना सदर जगाधरी के गांव मैहलावाली से गैस एजेंसी से गन पॉइंट पर पैसे लूट कर भाग गए थे। इसकी अतिरिक्त आरोपियों ने एक कार में सवार होकर थाना शहर जगाधरी से गन पॉइंट से सब्जी वाले से पैसे लूटकर फरार हो गए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)