Edited By Isha, Updated: 31 Dec, 2025 06:31 PM

ल 2025 का आखिरी दिन देश के कई हिस्सों के लिए कड़ाके की ठंड और बारिश की चेतावनी लेकर आया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है
डेस्क: साल 2025 का आखिरी दिन देश के कई हिस्सों के लिए कड़ाके की ठंड और बारिश की चेतावनी लेकर आया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है, जिसके कारण मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुजरात से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बादलों की एक सफेद चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में आज रात भारी बारिश का भी अलर्ट है।
दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में नए साल के जश्न के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बारिश आज रात शुरू होकर 1 जनवरी तक जारी रह सकती है।बारिश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जहाँ विजिबिलिटी (दृश्यता) 50 मीटर से भी कम रहने का अनुमान है।

सावधानी और सुझाव
यदि आप मनाली, शिमला या कश्मीर की यात्रा पर हैं, तो बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने की संभावना का ध्यान रखें।कोहरे और बारिश की वजह से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए ड्राइविंग करते समय फॉग लाइट्स का उपयोग करें और गति धीमी रखें। बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विक्षोभ के गुजरने के बाद, जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा।