Edited By Isha, Updated: 30 Dec, 2025 08:46 AM

हरियाणा की जेलों में बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। गैंग्स्टरों को अब अन्य कैदियों को तरह मेंटीनेंस, क्लीनेंस तथा डीजी जेल आलोक सैनीटेशन का राय। इंटरवेट काम करने के लिए दिया जाने लगा है। इसे प्रदेश की सभी जेलों में लागू कर दिया गया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा की जेलों में बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। गैंग्स्टरों को अब अन्य कैदियों को तरह मेंटीनेंस, क्लीनेंस तथा डीजी जेल आलोक सैनीटेशन का राय। इंटरवेट काम करने के लिए दिया जाने लगा है। इसे प्रदेश की सभी जेलों में लागू कर दिया गया है।
जेलों में बंद गैंगस्टर अब सफाई कार्य कर रहे हैं। गैंग्स्टरों से जेल परिसर, बैरक तथा शौचालयों में सफाई कार्य करवाया जा रहा है। अब गैंग्स्टरों का भी अन्य कैदियों को तरह डयूटी चार्ट लागू कर दिया गया है। यह जानकारी हरियाणा के डीजी जेल आलोक राय ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। आलोक राय 31 दिसंबर को सेत्रानिवृत हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने विभाग की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की जेलों से भाई कल्चर को खत्म कर सभी कैदियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कैदी किसी बड़े गैंग्स्टर को डयूटी को पूरी नहीं करेगा। प्रदेश की सभी जेलों में गैंस्टरों को कैदियो वाली वर्दी पहनने के लिए बाध्य किया गया है।
पहले गैंग्स्टर जब पेशी पर जाते थे पीछे से गीत बजते थे और रौल बनाई जाती थी। अब इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया हैं। 81 फीसदी मामलों में गैंग्स्टरों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी करवाई गई है। आलोक राय ने बताया कि दो से तीन कुख्यात गैंग्स्टरों को जेल में बनी छह बाई छह की चक्की में एक साथ रखा जा रहा है। जेलों में रुतबा खत्म करने के लिए प्रदेश भर में 52 गैंग्स्टरों की जेल ट्रांसफर की गई है। जेल ट्रांसफर की शुरूआत में प्रदेश के उच्च अधिकारियों ने तीन स्तर पर इसको चेक किया।