Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2026 09:23 AM

टोहाना के दमकोरा गांव स्थित छोटी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तुरंत शहर पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के दमकोरा गांव स्थित छोटी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तुरंत शहर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं सहारा रेस्क्यू टीम के प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को मौके पर बुलाया।
नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दमकोरा रोड स्थित पुल के पास से शव को नहर से बाहर निकाला और अपनी एम्बुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल टोहाना के शवगृह में सुरक्षित रखवाया। नवजोत ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 साल के आस-पास बताई जा रही है। मृतक के एक हाथ पर “M.S.” लिखा हुआ टैटू, दूसरे हाथ पर प्रीत / गुरप्रीत तथा ॐ (ओम) का चिन्ह और एक अन्य टैटू का निशान बना हुआ है। शव नग्न अवस्था में मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इस संबंध में जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि यदि 72 घंटे के भीतर शव की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। रेस्क्यू कार्रवाई के दौरान सहारा रेस्क्यू टीम के सदस्य पराग, सुमित और नोलिया भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है। यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस प्रशासन या सहारा रेस्क्यू टीम से संपर्क कर सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)