सफेद चादर में लिपटा हरियाणा, कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो ...कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Manisha rana, Updated: 19 Dec, 2025 08:39 AM

haryana is covered in a white sheet of fog with zero visibility in many cities

हरियाणा में कोहरे के कारण लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें पंचकूला, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, जींद, करनाल,...

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कोहरे के कारण लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है। घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें पंचकूला, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले शामिल हैं। इसके अलावा हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

जरुरत पड़ने पर ही निकले घर से बाहर

कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है। 20 दिसंबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभउत्तर भारत के हिस्सों को प्रभावित करेगा, जिससे मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। 

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बाहर निकलते समय चश्मा पहनें, क्योंकि प्रदूषण से आंखों में जलन, लाली या सूजन आ सकती है।
बिजली विभाग को मेंटेनेंस टीमें तैयार रखने की सलाह दी गई है ताकि कोहरे के कारण पावर लाइनों में ट्रिपिंग न हो।
हाईवे पर वाहन चलाते समय 'फॉग लाइट' का उपयोग करें और रेलवे/एयरलाइंस के शेड्यूल की जांच करके ही घर से निकलें।
अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के मरीज घर के अंदर रहें। कोहरे में मौजूद प्रदूषक तत्व फेफड़ों में फंसकर सांस की तकलीफ बढ़ा सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!