Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2026 03:38 PM

हरियाणा में नए साल की शुरुआत के साथ ही सैनी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की।
चंडीगढ़ : हरियाणा में नए साल की शुरुआत के साथ ही सैनी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में नए प्रावधान जोड़े जा रहे हैं। अब सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की माताओं को भी योजना के तहत लाभ मिलेगा।
सीएम ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1100 रुपये सीधे भेजे जाएंगे, जबकि 1 हजार रुपये फिक्स डिपॉजिट के तौर पर जमा किए जाएंगे, जिसका ब्याज सहित लाभ उन्हें मिलेगा। अब तक 10 लाख 255 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 8 लाख से अधिक को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। साथ ही गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
कॉन्ट्रैक्ट परिवहन विभाग के ड्राइवरों को राहत देते हुए सरकार ने 2002 से नियुक्त 337 ड्राइवरों को क्वालिफाइंग सर्विस और पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्णय लिया है।
ASI संदीप लाठर की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी
इसके अलावा ASI संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है। वहीं कच्ची कॉलोनियों में भूमि रजिस्ट्रियों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण है। नई योजनाओं के साथ यह वर्ष विकास का वर्ष होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)