खेल विभाग ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल किया जारीं,यहां देखें डिटेल

Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 05:02 PM

sports department released the schedule of various sports competitions

हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए पूरा मौका मिलेगा। खिलाड़ी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। हरियाणा के खेल विभाग ने 2025-26 में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का

चंडीगढ़: हरियाणा के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए पूरा मौका मिलेगा। खिलाड़ी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। हरियाणा के खेल विभाग ने 2025-26 में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत मई माह से अगले साल मार्च तक खिलाड़ी किसी ने किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

वार्षिक खेल कैलेंडर में ओलंपिक, कॉमन-वेल्थ व एशियाई सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल अधिकांश खेलों को शामिल किया है। इतना ही नहीं, खेल विभाग मोबाइल एप पर भी काम कर रहा है। इस एप के जरिये खिलाड़ियों को हर खेलों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल सकेगी। वार्षिक कैलेंडर में उन खेल प्रतियाेगिताओं को शामिल किया है, जिनका आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश में प्राइवेट स्तर पर तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी खेल आयोजन करवाए जाते हैं। हरियाणा को खेलों का गढ़ माना जाता है। ओलंपिक, कॉमन वेल्थ व एशियाई सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की नायब सरकार ने इस बार के बजट में खेल विभाग का बजट भी बढ़ाया है। कई नई शुरूआत करने का फैसला भी बजट में लिया है।

 
हरियाणा में चौदह दिन बाद यानी 16 से 18 मई तक राज्य स्तरीय अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कुश्ती के खिलाड़ी हरियाणा में सबसे अधिक हैं। प्रदेश में तीज-त्यौहार के मौकों पर लगने वाले मेलों में भी दंगल करवाया जाता है। राज्य में इस तरह की परंपरा है कि कई पुराने संत-महापुरुषों की जयंती के मौके पर भी कुश्ती मुकाबले होते हैं। बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। हरियाणा में 6 से 8 जून तक स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह से 20 से 22 जून को सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ का आयोजन खेल विभाग द्वारा करवाया जाएगा।

कब होगी कौन सी प्रतियोगिता
प्रदेश में 4 से 6 जुलाई को स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 18 से 20 जुलाई को स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप करवाई जाएगी। पहली अगस्त से 3 अगस्त तक राज्य में स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग करवाएगा। 22 से 24 अगस्त को स्टेट स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके बाद 5 से 7 सितंबर को स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता और 18 से 28 सितंबर को सीएम कप प्रतियोगिता होगी। 10 से 12 अक्टूबर को स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 24 से 26 अक्टूबर को स्टेट जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 7 से 9 नवंबर को स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता तथा 20 से 25 नवंबर को मिल्खा सिंह मेमोरियल दौड़ प्रतियोगिता होगी। 21 से 23 नवंबर को स्टेट रग्बी प्रतियोगिता और 12 से 14 दिसंबर को स्टेट इंटर नर्सरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 2 से 4 जनवरी को को इंटर डिपार्टमेंट स्टेट खेल प्रतियोगिता, 23 से 26 फरवरी को गुरुग्राम मैराथन और 2 मार्च को फरीदाबाद मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!