Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Sep, 2025 03:14 PM

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग (Haryana Higher Education Department) ने राज्य के 9 सरकारी कॉलेजों पर सख्ती दिखाई है। विभाग ने उन कॉलेजों को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने अब तक अपनी वेबसाइट का डोमेन तक नहीं खरीदा है।
पंचकूला : हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग (Haryana Higher Education Department) ने राज्य के 9 सरकारी कॉलेजों पर सख्ती दिखाई है। विभाग ने उन कॉलेजों को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने अब तक अपनी वेबसाइट का डोमेन तक नहीं खरीदा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी कॉलेज अपनी वेबसाइट को अपडेटेड रखें ताकि छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी आवश्यक जानकारियों के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शिक्षा विभाग पहले ही सभी कॉलेजों के लिए वेबसाइट बनवा चुका है। निर्देश दिए गए हैं कि 8 सितंबर तक हर संस्थान अपनी वेबसाइट को पूरी तरह अपडेट करे। लेकिन 9 कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक प्राथमिक कार्य यानी डोमेन खरीदने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की। ऐसे कॉलेजों को 7 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में उन्हें ERNET से डोमेन खरीदकर विभाग को सूचित करना होगा।
इन कॉलेजों को मिला है नोटिस
नोटिस पाने वाले कॉलेजों में भिवानी के 3 ईश्वरवाल, कुड़ल और खरक के राजकीय कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा सोनीपत के जाखौली और गन्नौर, पलवल का मैंडोली, कैथल का सेरधा, चरखी दादरी का कादमा और यमुनानगर का प्रतापनगर राजकीय कॉलेज भी सूची में हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि समय सीमा पूरी न करने पर जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज की होगी और कार्रवाई भी उसी के खिलाफ होगी।
वेबसाइट अपडेट नहीं मिली तो होगी कार्रवाई
विभाग ने यह भी कहा है कि कॉलेज वेबसाइटों का निरीक्षण किसी भी समय रैंडम आधार पर किया जा सकता है। यदि उस समय वेबसाइट अपडेटेड नहीं मिली तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पारदर्शी और समय पर जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि दाखिला प्रक्रिया, परीक्षा कार्यक्रम, परिणाम या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन देखी जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)