Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 11:27 AM

हरियाणा में बच्चे व उनके माता-पिता गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में बच्चे व उनके माता-पिता गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून 2025 तक रहेंगी। अगर मई में तापमान में तेजी से वृद्धि होती है तो यह संभावना है कि छुट्टियां मई के आखिरी सप्ताह से ही शुरू कर दी जाएं।
बताया जा रहा है कि स्कूलों को सलाह दी गई है कि सुबह की असेंबली की सीमित किया जाए। दोपहर के समय बच्चों को बाहर न जानें दें। पानी की उपलब्धता हर क्लास में सुनिश्चित की जाए।
वहीं अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चे गर्मी बर्दाश नहीं कर पा रहे है। दोपहर के समय स्कूल से घर लौटना उनके लिए बड़ा मुश्किल है। अभिभावकों ने राज्य शिक्षा विभाग से मांग की है कि गर्मी की छुट्टियों की तारीखों में बदलाव करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)