Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 10:50 AM

राजस्थान में तस्कर अब प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला झुंझुनू जिले में सामने आया है, जहां तस्करों ने डाक पार्सल वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया
हरियाणा डेस्क: राजस्थान में तस्कर अब प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला झुंझुनू जिले में सामने आया है, जहां तस्करों ने डाक पार्सल वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वन विभाग की टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए दो ऐसे वाहन पकड़े, जिनमें भारी मात्रा में खेजड़ी की लकड़ी भरी हुई थी।
वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में टीम ने बगड़-मालीगांव मार्ग पर नाकाबंदी की. इस दौरान उन्होंने पुष्पा डाक पार्सल की एक गाड़ी और एक पिकअप को रोका और उसमें लतलाशी ली. जिसमें दोनों गाड़ियों से करीब 30 क्विंटल प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी बरामद हुई। टीम ने मौके से किठाना निवासी दो तस्करों, सुनील कुमार और कुरडाराम को हिरासत में लिया।