ये कैसा नशा छुड़ाओ केंद्र? ‘इलाज के नाम पर दे रहे यातनाएं’, 35 बंधकों को करवाया गया मुक्त

Edited By Isha, Updated: 01 Jul, 2025 01:41 PM

35 hostages were freed from illegal drug de addiction centre

गुहला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी  महमूदपुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तौर पर चल रहे नशामुक्ति केंद्र का उस समय भंडाफोड़ हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर डॉक्टरों व पुलिस की अगुवाई करते हुए एस.डी.एम

गुहला/चीका (कपिल) : गुहला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी  महमूदपुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तौर पर चल रहे नशामुक्ति केंद्र का उस समय भंडाफोड़ हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर डॉक्टरों व पुलिस की अगुवाई करते हुए एस.डी.एम. गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह ने सोमवार देर सांय चीका समाना मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों के पीछे एक निर्जन स्थान पर चल रहे इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की। अधिकारी भी यह देखकर हैरान रह गए कि सीमित सी जगह में लगभग तीन दर्जन लोगों को अवैध हिरासत में रखा गया था।इसी दौरान रेड की सूचना मिलने पर कई संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे जबकि एक संचालक को पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया।  

दी जाती थी अमानवीय यातनाएं

अवैध नशा मुक्ति केंद्र में बंदी बनाकर रखे गए पीड़ितों ने बताया कि उन्हें थोड़ा बहुत नशा करने की आदत थी लेकिन उन्हें जबरदस्ती यहां लाकर बंधक बना कर रखा गया उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और उन्हें कई तरह की यातनाएं दी जाती रही हैं। पीड़ितों में कई युवा तो कई बुजुर्ग थे जिन्होंने बताया कि केंद्र के संचालक उनके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था और सुविधा नहीं देते थे जब के उनके परिजनों को संचालनक आश्वासन देकर आते थे की पीड़ित को अच्छी सुविधा मिलेगी और उसका नशा छुड़वा दिया जाएगा। पीड़ितों ने बताया कि उनके लिए मात्र एक शौचालय था जिसे उन्हें खुद साफ करना पड़ता था और एक ही किचन था जिसमें खाना बनाने के लिए भी व्यवस्था खुद ही करनी पड़ती थी और यदि कोई बोलता था तो उसे कैदियों की तरह बांधकर अमानवीय यातनाएं दी जाती थी।  |
 
PunjabKesari
अवैध रूप से चल रहा था सेंटर
हमने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई-कैप्टन प्रमेश सिंह- गुहला एस.डी.एम. कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि हमें आज ही देर सायं गुप्त सूचना मिली थी कि सम्बंधित जगह एक निर्जन स्थान पर एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़वाने के नाम पर दर्जनों लोगों को अवैध रूप से कैद किया हुआ है जानकारी मिलते ही हमने टीम का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की जहां पर अवैध रूप से रखे हुए लगभग 35 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। जिन्हें अवैध सेंटर चला रहे संचालकों से छुड़वाने  का काम किया है। जितने भी लोगों को रेस्क्यू किया गया है उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति केंद्र में इलाज दिया जाएगा। पीड़ितों में कुछ पंजाब के वासी हैं तो कुछ हरियाणा के हैं। मौके पर एक संचालक को पकड़ा गया जो कोई कागजात नहीं दिखा पाया।


क्या कहते हैं जगह के मालिक
मौके पर ही एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह द्वारा जब जगह के मालिक से पूछताछ की गई और पूछा गया कि इस जगह के कागजात दिखाएं व रजिस्ट्री आदि दिखाएं तो संबंधित व्यक्ति कहने लगा की इमारत के कागजात तो बैंक में रखे हुए हैं और जिन लोगों ने यह जगह किराए पर ली थी उन्होंने यह कह कर ली थी कि उनके पास सभी तरह के कागजात पूरे हैं।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा एंबुलेंस बुलाई जा चुकी थी और मौके पर कार्रवाई जारी  थी
PunjabKesari

कार्रवाई से पूर्व तवे पर रोटियां
बनाई जाने की चल रही थी तैयारी- प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूर्व संबंधित संचालकों द्वारा तवे पर रोटियां पकाए जाने की कार्रवाई चल रही थी इसी बीच प्रशासन की रेड पड़ी तो संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे जबकि तवे पर पड़ी रोटियां जल गई।

बंधकों को छुड़वा पहुंचाया अस्पताल
प्रशासन द्वारा नशे की लत के आदि बंधकों को छुड़ा के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें इलाज रत रखा गया है।

नशा छोड़ने की सब में दिखी इच्छा

पीड़ितों से जब पंजाब केसरी टीम ने बातचीत की तो पीड़ितों ने यह इच्छा जाहिर की कि वह सभी नशा छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें उपयुक्त व्यवस्था मिले और सही ढंग से काउंसलिंग मिले तो वह नशा छोड़ने को तैयार हैं। पीड़ितों ने कहा कि उन्हें मार से नहीं बल्कि प्यार से नशा छुड़वाने की कोशिश की जाए। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!