Haryana Tehsildars Transfer : हरियाणा में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव, 36 तहसीलदारों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jul, 2025 11:56 AM

36 tehsildars transferred in haryana see full list

हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 36 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।

Haryana Tehsildars Transfer : हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 36 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। खास बात यह है कि गड़बड़ी के आरोप झेल रहीं तहसीलदार शिखा को एक बार फिर सोहना का तहसीलदार नियुक्त किया गया है। विभाग ने 15 स्थानों पर तहसीलदार नियुक्त नहीं किए हैं, बल्कि वहां डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इस बदलाव को प्रशासनिक मजबूती और जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है।

तहसीलदारों के तबादले इस प्रकार हैं

  • सुरेश कुमार को भिवानी से पंचकूला भेजा गया है।
  • अशोक कुमार तोषम से रादौर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • ललिता समालखा के बाद अब गुड़गांव जिम्मेदारी संभालेगी।
  • विनीति को पेहोवा से समालखा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • नवनीत अब लोहारु से शहाबाद की जिम्मेदारी देखेंगे।
  • राजेश कुमार को रोहतक से मंसूर भेजा गया है।
  • गुलाब सिंह को वजीराबाद से रोहतक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • रवि कुमार को हाथिन से मेहम की जिम्मेदारी दी गई।
  • जगदीश चंद अब बहादुरगढ़ से गुड़गांव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • मेहरा कुमारी अब छछरौली से बहादुरगढ़ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • श्री निवास को रेवाड़ी से बादली की जिम्मेदारी दी गई।
  • शिखा गुरुग्राम से अब सोहना की जिम्मेदारी संभालेगी।
  • गुरु देव सिंह अब अलेवा से वजीराबाद का कार्यभार संभालेंगे।
  • रमण कुंडू (पलवल से रेवाड़ी जिम्मेदारी देखेंगे।
  • प्रेम प्रकाश को पलवल से हाथिन की जिम्मेदारी दी गई।
  • राकेश हिसार के बाद अब रोहतक जिम्मेदारी देखेंगे।
  • राजेश गर्ग को बरवाला से सिरसा का कार्यभार संभालेंगे।
  • रविंदर सिंह एलनाबाद से लोहारु की जिम्मेदारी देखेंगे।
  • अजय कुमार को नथौरी चोपटा से इलेणाबाद की जिम्मेदारी दी गई।
  • विकास सिंघल रायपुर रानी से छछरौली का कार्यभार देखेंगे।
  • पूनम सोलंकी शहाबाद से पेहोवा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • मनजीत मलिक को गुहला से तोशाम को जिम्मेदारी सौंपी।
  • नवीजेत कौर को मंसूर से असंध की जिम्मेदारी मिली।
  • दिनेश कुमार को महम से पलवल भेजा गया।
  • सज्जन कुमार बाढड़ा से पलवल की जिम्मेदारी मिली।
  • अजय कुमार को बादली से महेंद्रगढ़ भेजा गया है

तहसीलदारों को अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया:

  • गुलाब: वजीराबाद से रोहतक के साथ सांपला एडिशनल
  • रवि: हथीन से महम के साथ कलानौर एडिशनल
  • अजय कुमार: नाथूसरी के साथ ऐलनाबाद का एडिशनल
  • जयबीर: मातनहेल से भिवानी के साथ बवानीखेड़ा एडिशनल
  • शालिनी लाठर: जींद के साथ जुलाना एडिशनल
  • पायल यादव: फरीदाबाद से अटेली के साथ कनीना एडिशनल
  • आदित्य रंगा: अंबाला सिटी के साथ नारायणगढ़ का एडिशनल चार्ज

15 स्थानों पर DRO को तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज:

  • नूंह: DRO रणविजय सुलतानिया
  • जगाधरी: DRO तरूण सहोता (यमुनानगर)
  • थानेसर: DRO चेतना चौधरी (कुरुक्षेत्र)
  • घरौंडा: DRO मनीश यादव (करनाल)
  • बापौली: DRO कनब लाकड़ा (पानीपत)
  • सिवानी: DRO सुशील शर्मा (भिवानी)
  • बाढड़ा: DRO राजकुमार (चरखी दादरी)
  • झज्जर: DRO मनबीर
  • महेंद्रगढ़: DRO राकेश
  • कोसली: DRO प्रदीप देशवाल (रेवाड़ी)
  • फरीदाबाद: DRO विकास सिंह
  • हिसार: DRO नरेश कुमार
  • बराड़ा: DRO राजेश ख्यालिया (अंबाला)
  • सिरसा: DRO संजय चौधरी
  • उचाना: DRO राजकुमार (जींद)

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!