Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Aug, 2025 08:08 PM

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित अंबेडकर चौक पर BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राहुल गांधी की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया था।
डेस्कः फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित अंबेडकर चौक पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राहुल गांधी की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया था। इस दौरान नारेबाजी के साथ पुतला दहन भी किया गया, लेकिन पुतला जलाते समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
पुतला जलाते समय लगी तेज आग, विधायक और जिलाध्यक्ष ने बचाई जान
प्रदर्शन के दौरान जब राहुल गांधी का पुतला अंबेडकर चौक पर लाया गया, तो उसमें भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया था। पुतले को एक ओर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, और दूसरी ओर से बल्लभगढ़ के जिलाध्यक्ष सोहनपाल छोकर पकड़े हुए थे।
जैसे ही एक कार्यकर्ता ने माचिस की तिल्ली से पुतले को आग लगाई, वह तुरंत पीछे हट गया। इससे पहले कि दोनों नेता स्थिति को समझ पाते, पुतले में तेज़ी से आग फैल गई और लपटें उनकी ओर बढ़ने लगीं। दोनों नेताओं ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पुतले को दूर फेंक दिया। इसके बाद किसी ने पुतले के पास जाने की हिम्मत नहीं की और उसे जमीन पर ही जलने दिया गया। यदि समय रहते पुतले को नहीं फेंका जाता, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
कांग्रेस नेताओं की निंदा
पुतला दहन के बाद भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “भारत एक ऐसा देश है जहां मातृशक्ति और महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि माना जाता है। ऐसे में इस तरह की भाषा और मानसिकता को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)