Edited By Isha, Updated: 01 Jul, 2025 01:32 PM

कुश्ती और पहलवानों की धरती , बहादुरगढ़ के पहलवानों ने एक बार फिर से देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। ग्रीको रोमन कुश्ती का पहलवान सुमित दलाल देश का पहला ऐसा पहलवान है जिसने वर्ल्ड मिलट्री कु
बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): कुश्ती और पहलवानों की धरती , बहादुरगढ़ के पहलवानों ने एक बार फिर से देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। ग्रीको रोमन कुश्ती का पहलवान सुमित दलाल देश का पहला ऐसा पहलवान है जिसने वर्ल्ड मिलट्री कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
मांडौठी गांव के लाल सुमित दलाल ने अपने विरोधी पहलवानों पर शुरूवात से ही बढ़त बनाई और आखिर में वो लम्हा आया जब सुमित ने गोल्ड मैडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का ढंका बजाने का काम किया। सुमित ने बैक टू बैक गोल्ड मैडल जीतकर ये उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले अंडर 23 एशिया चैम्पियनशिप में भी सुमित ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। सुमित दलाल हिन्द केसरी सोनू अखाड़े का पहलवान है जिसका सपना ओलम्पिक में पदक हासिल करना है।
सुमित दलाल के साथ ही हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दो और पहलवानों ने भी एशिया चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। पहलवान अर्जुन रूहल ने 92 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाईल कुश्ती में गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं पहलवान हरदीप छिल्लर ने 110 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल किया है। विजेता पहलवानों का अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के विजेता पहलवान अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेन्द्र पहलवान के शिष्य हैं। कोच धर्मेन्द्र ने कहा कि पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इस बार गजब का प्रर्दशन किया है। उन्हे उम्मीद है कि ये पहलवान ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथी खिलाड़ियों के लिए प्ररेणा का काम भी ।
पहलवानों का स्वागत करने के लिए बहादुरगढ़ से आजाद विधायक राजेश जून भी पहुंचे। राजेश जून ने पहलवानों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं। जजपा नेता संजय दलाल ने जिला परिषद से अखाड़े में 11 लाख की लागत से कुश्ती हाल बनाने की बात भी कही है।