Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 04:13 PM

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। ग्रेप-4 की पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। इसी को देखते हुए रविवार को एक अहम फैसला लिया है।
गुरुग्राम : दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। ग्रेप-4 की पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। इसी को देखते हुए रविवार को एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने सभी निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है। इसके साथ ही गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों के आने-जाने के समय में भी बदलाव किया गया।
सरकारी दफ्तरों के टाइम में बदलाव
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने एडवाईजरी जारी की है। इसमें उन्होंने सभी निजी दफ्तरों से कहा है कि जब तक हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं जाती, तब तक वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें। इसके अलावा गुरुग्राम जिला प्रशासन ने राज्य सरकार और नगर निगमों के सभी सरकारी दफ्तरों के समय में भी बदलाव किया है। अब गुरुग्राम के सभी राज्य सरकारी दफ्तर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं, नगर निगम गुरुग्राम और नगर निगम मानेसर के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक काम करेंगे। इसी तरह सोहना, पटौदी मंडी और फर्रुखनगर के नगर परिषदों और नगर समितियों के दफ्तर भी सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक ही खुलेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)