Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Dec, 2025 10:10 AM

मामला उस समय सामने आया जब साइबर फ्रॉड के एक प्रकरण में जांच के लिए गई सिरसा पुलिस टीम को राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने रोककर तलाशी ली।
सिरसा : सिरसा साइबर क्राइम थाना के 3 पुलिसकर्मी राजस्थान में संदिग्ध नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जद में आ गए हैं। मामला उस समय सामने आया जब साइबर फ्रॉड के एक प्रकरण में जांच के लिए गई सिरसा पुलिस टीम को राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने रोककर तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि सिरसा साइबर थाना की टीम राजसमंद और उदयपुर क्षेत्र से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर हरियाणा लौट रही थी। इस दौरान अजमेर जिले के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिया इलाके में एसीबी टीम ने कार (HR 24 GV 2222) को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
कैश मिलने पर साफ जवाब नहीं दे पाए
गाड़ी में साइबर क्राइम थाने के पीएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र और कांस्टेबल जगजीत सिंह सवार थे। एसीबी एसपी महावीर सिंह के अनुसार जब पुलिसकर्मियों से बरामद राशि के संबंध में जानकारी मांगी गई तो वे कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद नकदी को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया।
तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश
राजस्थान एसीबी ने पूरे मामले की रिपोर्ट सिरसा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी, जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एसीबी और सिरसा पुलिस दोनों स्तर पर मामले की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)