Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 07:16 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि ‘‘नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुडा की बदली हुई परिस्थितियां तथा बदला हुआ अवतार कहीं दोबारा से...
चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि ‘‘नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुडा की बदली हुई परिस्थितियां तथा बदला हुआ अवतार कहीं दोबारा से ग्रीन बिग्रेड को खड़ा करना चाहता है, यह पूरा हरियाणा जानना चाहता है’’।
विज ने कहा कि ‘‘वे इस गंभीर विषय से चितिंत है और उसका स्पष्टीकरण चाहते हैं क्योंकि वैसे तो सभी को आजादी है कि कोई कुछ भी पहनें और कोई भी रंग का पहनें, लेकिन मैं देख रहा हूं कि आठ-दस लोग हरे रंग की जर्सियां पहनकर घूम रहे हैं और मैंने अखबारों में देखा है कि वे नेता प्रतिपक्ष के साथ खडे होकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं केवल एक बात जानना चाहता हूं कि कहीं हुडा साहब नए अवतार में ग्रीन बिग्रेड दोबारा तो नहीं बनाने जा रहे है क्योंकि हमने ग्रीन बिग्रेड का समय देखा हुआ है और मैंने पहला चुनाव 1990 में ग्रीन बिग्रेड के समय में लडा था तथा मैंने वह चुनाव सरकार के खिलाफ जीता था। इसलिए यह प्रदेश को जानना बहुत ही जरूरी है’’।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)