Edited By Isha, Updated: 19 Dec, 2025 10:50 AM

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है कल सत्र का पहला दिन था और कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा
अंबाला(अमन): हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है कल सत्र का पहला दिन था और कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सदन में धड़ाम गिर जाएगा।
मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में प्रदर्शन चेतावनी दी है जिस पर अनिल विज तल्ख तेवर में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अब खाली है सभी हार चुके हैं कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कोई ना कोई कार्यक्रम देने पड़ते हैं। विज ने कहा कि नाम बदलने में तकलीफ क्या है इनको तकलीफ है जो राम जी के नाम जुड़ गया और राम जी से इनको पहले दिन से ही तकलीफ है इनको राम मंदिर बनने पर तकलीफ थी राम मंदिर बन गया तो तकलीफ हो गई और अब राम मंदिर में श्रद्धालु जा रहे हैं तो तकलीफ है इनको।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारा एक भी जहाज नहीं उड़ा जिस पर अनिल विज ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि पृथ्वीराज चौहान तो गद्दार है देश का , हमारे जांबाज सैनिक को की तोहीन करने का उसको कोई अधिकार नहीं और उसके ऊपर केस चलना चाहिए कि यह इंटेलिजेंस की बात है इसको यह बातें कैसे पता लगी,इसका किसके साथ तालमेल है और जो इसकी भाषा है वह हिंदुस्तानी की भाषा तो हो नहीं सकती ये तो पाकिस्तान के किसी के पढ़ाई पर बोल रहा है और यह भी जांच करनी चाहिए कि किस पाकिस्ताने के साथ इसका संपर्क।