Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 09:21 PM

फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते समय 23 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते समय 23 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान देवकीनंदन के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से इसी मॉल में कार्यरत था। यह पूरी घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे मॉल के बेसमेंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां डीजे लगाया गया था और कर्मचारी डांस कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, देवकीनंदन अपने एक साथी के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। जबकि वही टेबल पर बैठा उनका तीसरा साथी उनके इस डांस का विडियो अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर रहा थ। डांस करते-करते वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। वह करीब 30 से 40 सेकेंड तक जमीन पर बेसुध पड़ा रहा।
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
इस दौरान उसके साथ डांस कर रहा युवक पहले अपनी जैकेट खोलता है और फिर देवकीनंदन को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह नहीं उठता तो वहां मौजूद दो अन्य लोग भी मौके पर पहुंचते हैं। सभी लोग मिलकर उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल लेकर जाते हैं, जहां से डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
इसके बाद युवक को सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। निजी अस्पताल द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बीपीटीपी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया गया। मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद मंगलवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
बताया जा रहा है कि पूरी घटना मॉल के बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देवकीनंदन डीजे पर डांस करता हुआ दिखाई देता है और अचानक डांस करते-करते जमीन पर गिर जाता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे अचानक कोई अटैक आया, जिसके कारण उसकी मौत हुई, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मृतक के चाचा फूल राम ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे देवकीनंदन के जीजा ने फोन कर सूचना दी कि वह डांस करते समय अचानक गिर गया है। देर रात जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने देवकीनंदन को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
शादी की चल रही थी बात
देवकीनंदन पिछले चार वर्षों से सेक्टर-75 स्थित डी-मार्ट मॉल में काम कर रहा था और फरीदाबाद के मुजेडी गांव में किराये पर रहता था। उसके कुछ रिश्तेदार फरीदाबाद में ही रहते हैं, जिन्होंने ही इस घटना की सूचना परिवार को दी। वह मूल रूप से जिला मथुरा के गांव मरोली गुजर, थाना सुरीला का रहने वाला था। परिवार में वह पांच भाइयों और पांच बहनों में चौथे नंबर का था। देवकीनंदन अविवाहित था और परिवार में उसकी शादी को लेकर बातचीत चल रही थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा
वहीं इस मामले में बीपीटीपी थाना के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 9:15 बजे की है। रात करीब 10:00 बजे अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। युवक की मौत डीजे पर डांस करते समय अचानक गिरने से हुई है। उसे हार्ट अटैक आया या किसी अन्य कारण से उसकी मृत्यु हुई है, इसका खुलासा आने के बाद ही किया जा सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)