Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2025 05:20 PM

जुलाना और आसपास के गांवों में निजी स्कूलों की बसों की सुरक्षा व वैधता को लेकर विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर रही दो स्कूल बसों को इंपाउंड किया गया।
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना और आसपास के गांवों में निजी स्कूलों की बसों की सुरक्षा व वैधता को लेकर विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर रही दो स्कूल बसों को इंपाउंड किया गया। दोनों बसें बिना आवश्यक कागजात के सड़कों पर दौड़ रही थीं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर सन्नी ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी स्कूल बसें बिना नियमों का पालन किए संचालित की जा रही हैं। इसी के चलते विभागीय टीम ने पौली गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान दो बसों को रोका गया, जिनके पास प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट और बीमा जैसे अनिवार्य दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके अलावा बसों में सीसीटीवी कैमरे और प्राथमिक उपचार बॉक्स भी उपलब्ध नहीं थे, जो स्कूल बसों के लिए अनिवार्य हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि दोनों बसों में महिला हेल्पर की व्यवस्था नहीं थी, जबकि नियमों के अनुसार बच्चों की सुरक्षा और देखरेख के लिए लेडी हेल्पर का होना जरूरी है। ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान के लिए खतरा बन सकती है और विभाग इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। सन्नी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। सभी निजी स्कूल संचालक अपने वाहनों के सभी कागजात पूर्ण रखें और सुरक्षा मानकों का पालन करें, अन्यथा कठोर कदम उठाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)