Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Dec, 2025 01:20 PM

हरियाणा में सोमवार से कुल 23 जिले होंगे। हांसी को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में सोमवार से कुल 23 जिले होंगे। हांसी को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 और हरियाणा भू-राजस्व अधिनियम 1887 की शक्तियों के तहत हिसार जिले की सीमाओं को परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही उपमंडलों की संख्या बदली गई है।
हांसी जिले में अब हांसी और नारनौंद उपमंडल शामिल होंगे। हिसार जिले की सीमाएं कम हो जाएंगी। पहले हिसार जिले में 6 तहसील और 3 उप-तहसील थीं। तहसील हिसार, हांसी, नारनौंद, बरवाला, बास और आदमपुर तथा उप-तहसील बालसमंद, उकलाना और खेरी जालब थीं। हांसी जिले के गठन के बाद बास, नारनौंद और हांसी तहसील हांसी जिले में शामिल हो जाएंगी, जबकि हिसार जिले में केवल हिसार और बरवाला उपमंडल रहेंगे।
हांसी जिले के बनने से प्रशासनिक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी। अब लोगों को प्रशासनिक कामों के लिए हिसार नहीं आना पड़ेगा। हांसी में ही जिला कलेक्ट्रेट और डीसी का कार्यालय स्थापित होगा।
इसके अलावा हांसी में जिला एवं सत्र न्यायालय का गठन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश यहां बैठेंगे, जिससे मुकदमों की पैरवी स्थानीय रूप से संभव होगी। हांसी के जिला बनने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और नई योजनाओं के जरिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)