Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2025 06:42 PM

कैथल के पास पट्टी अफगान के नजदीक रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो की एक बस पटियाला से कैथल आ रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पर एक बुजुर्ग
कैथल(जयपाल रसूलपुर): कैथल के पास पट्टी अफगान के नजदीक रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो की एक बस पटियाला से कैथल आ रही थी।
इसी दौरान अचानक सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बस के सामने आ गए।ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाई और बस को मोड़कर बुजुर्ग की जान बचा ली। इस दौरान बस का अगला हिस्सा सड़क किनारे स्थित तालाब की दीवार पार कर गईं और हवा में झूलती हुई वहीं रुक गई। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे, जबकि बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है।

दृश्य देखने में भयावह था, क्योंकि बस का पिछला हिस्सा जमीन पर और अगला हिस्सा हवा में लटक रहा था। अगर ड्राइवर सूझबूझ न दिखाता, तो बस सीधे गहरे तालाब में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
