कटरा एक्सप्रेसवे पर हरियाणा में बनाए जाएंगे 12 रेस्ट एरिया,  1866 करोड़ रुपये राशि की जाएगी राशि

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2025 01:20 PM

twelve rest areas will be built on the katra expressway in haryana

बहादुरगढ़ से गुजरने वाले कटरा एक्सप्रेसवे पर सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना के तहत हरियाणा सीमा में 12 आधुनिक रेस्ट एरिया

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ से गुजरने वाले कटरा एक्सप्रेसवे पर सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना के तहत हरियाणा सीमा में 12 आधुनिक रेस्ट एरिया विकसित किए जाएंगे। निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। इस काम को मार्च 2026 तक पूरा लिया जाएगा। कटरा एक्सप्रेसवे का हरियाणा क्षेत्र में लगभग 135 किलोमीटर लंबा हिस्सा विकसित किया गया है।  हरियाणा सीमा में कटरा एक्सप्रेस-वे लगभग 135 किलोमीटर लंबा है। एक्सप्रेस-वे नवंबर 2024 में शुरू हो गया था। इस पर वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। कटरा एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट एरिया बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एनएचएआई की ओर से जसौर खेड़ी से 34 किलोमीटर तक कटरा एक्सप्रेस वे के इस प्रोजेक्ट पर 1866 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
 

वहीं, केएमपी और कटरा एक्सप्रेस-वे निलौठी के पास जीरो पॉइंट पर इंटरचेंज का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही यह पूरा कर लिया जाएगा। डबल ट्रम्पेट इंटरचेंज का काम अभी अधूरा है। इंटरचेंज का निर्माण पूरा होने में अभी दो माह का समय और लग सकता है।

इंटरचेंज के लिए केएमपी से आवागमन करने वाले वाहनों से टोल वसूला जाएगा। इस कारण केएमपी से कटरा एक्सप्रेस वे आने व जाने वाले वाहनों के लिए टोल प्लाजा भी बनाया जाएगा। वहीं, कटरा एक्सप्रेस-वे के बजाय सीधा सफर करने वाले वाहनों के लिए केएमपी पर फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। यह प्रोजेक्ट 14 महीने की देरी से चल रहा है।

बता दें कि दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 650 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा में 8 टोल तो पंजाब में 13 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट 40 हजार करोड़ का है। कुल दो फेज के 18 पैकेजों में इसका निर्माण हो रहा है। 31 दिसंबर 2025 व अप्रैल 2026 तक अधिकांश एक्सप्रेस-वे का काम दो चरणों में पूरा करने का लक्ष्य है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!