Year Ender 2025: Haryana की वो 5 खौफनाक हत्याएं, जिनसे दहल गया पूरा प्रदेश...नेता, खिलाड़ी और मासूम तक बने शिकार

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2025 06:21 PM

year ender 2025 5 horrific murders in haryana that shook the entire state

साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। इस बीच, हरियाणा में इस साल हुई कुछ ऐसी वारदातें रहीं, जिन्होंने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रीय खिलाड़ी

डेस्क:  साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। इस बीच, हरियाणा में इस साल हुई कुछ ऐसी वारदातें रहीं, जिन्होंने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रीय खिलाड़ी, कांग्रेस नेता, स्कूल टीचर और मासूम बच्चों तक इस साल की कई हत्याओं की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं 2025 के उन 5 बड़े हत्याकांडों के बारे में, जिन्होंने हरियाणा की जनता को दहला दिया।


साइको किलर पूनम ने मासूम बच्चों की जान ली
पानीपत और सोनीपत में इस साल उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पूनम नाम की महिला ने अपने ही परिवार की मासूम बेटियों की हत्या कर दी। 3 साल के अपने बेटे को भी उसने मार डाला। 2023 में पूनम ने अपनी ननद की 9 साल की बेटी इशिका को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था। किसी को शक न हो, इसलिए उसने अपने बेटे को भी हत्या कर दिया। इस साल अगस्त में उसने चचेरे भाई की 6 साल की बेटी जिया की हत्या की और 2025 में 6 साल की भतीजी विधि को बाथटब में डुबोकर मार डाला। सुंदर दिखने वाली बच्चियों से उसे जलन होती थी, जिससे ये हत्याएं हुईं।
PunjabKesari

राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ की बेरहमी से हत्या
रोहतक में राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियन रोहित धनखड़ की हत्या ने पूरे खेल जगत और जनता को स्तब्ध कर दिया। रोहित अपने दोस्त के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शगुन डालने गए थे। शादी में आए कुछ युवक महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। रोहित ने इसका विरोध किया और इसी बात पर कहासुनी हुई। शादी के बाद रात लगभग 11 बजे, रोहित कार से घर लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग के पास 15-20 युवकों ने उन्हें हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। रोहित ने कई राष्ट्रीय पदक जीते थे और वे बॉडीबिल्डर तथा पैरा एथलीट थे।

PunjabKesari

ऑनर किलिंग: भाई ने बहन की जान ले ली
रोहतक में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। सपना नाम की युवती की शादी के बाद उसके ही भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। 19 नवंबर को सपना अपने ससुराल में थी और उसके पति सूरज काम पर गए हुए थे। उसके भाई संजू ने तीन साथियों के साथ घर में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चला दीं। सपना मौके पर ही जान से चली गई। मामला प्रेम विवाह के चलते हुआ, जिस पर भाई नाराज था। यह हमला CCTV में कैद हो गया, और हमलावर फरार हो गए।



स्कूल टीचर मनीषा की हत्या
भिवानी में 19 वर्षीय स्कूल टीचर मनीषा की हत्या ने पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। 11 अगस्त 2025 को मनीषा सिंघानी गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही थीं। इसके बाद वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने गईं और लापता हो गईं। 13 अगस्त को उनके शव को खेत में पाया गया। गला रेत हुआ था, चेहरे और शरीर पर चोटें थीं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।



कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या
हिमानी नरवाल हत्याकांड भी साल 2025 में सबसे चर्चित मामलों में शामिल रहा। 1 मार्च को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास रोहतक-दिल्ली हाईवे के किनारे 22 वर्षीय हिमानी का शव मिला। उन्हें गला घोंटकर मार दिया गया। हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और रोहतक ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही थीं। वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और राज्य के कई राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर आई थीं।साल 2025 ने हरियाणा को कई दर्दनाक घटनाओं का सामना कराया। कुछ हत्याकांडों ने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए, तो कुछ ने राज्य में कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था की संवेदनशीलता को उजागर किया। नए साल 2026 के आने से पहले, इन घटनाओं की याद लोगों के जहन में लंबे समय तक रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!