हरियाणा में कोहरे का कहर! झज्जर में चौक पर खड़े ट्राले से टकराई 2 बसें, कई यात्री घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Dec, 2025 02:23 PM

dense fog causes havoc in haryana two buses collide truck in jhajjar

झज्जर जिले के कुलाना चौक के पास आज सुबह घनी धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब सड़क पर खड़े एक ट्राला से दो बसें टकरा गईं।

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के कुलाना चौक के पास आज सुबह घनी धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब सड़क पर खड़े एक ट्राला से दो बसें टकरा गईं। हादसे में बसों में सवार कई यात्री घायल हो गए, जबकि एक बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंध इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर खड़ा ट्राला दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण पहले एक बस उससे टकरा गई और पीछे से आ रही दूसरी बस भी उसी ट्राले से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक का पैर बस के अगले हिस्से में फंस गया। घायल चालक की पहचान बेरी निवासी रवि के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। 

हादसे में बस में सवार कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। निजी बस में सवार यात्री खाटूश्याम से दर्शन कर बहादुरगढ़ लौट रहे थे। अचानक हुए हादसे से यात्रियों में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही माछरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी संदेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक धुंध सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!