Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jul, 2025 06:30 PM

अनिल विज ने एक्स पर लिखा कि हरियाणा सरकार द्वारा तबादलों के लिए जो नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बनाई गई है वो मेरे सभी विभागों यानी ऊर्जा, परिवहन तथा श्रम विभाग में जब तक पूरी तरह लागू नहीं हो जाती, तब तक मेरे सभी विभागों में सभी प्रकार के तबादलों पर रोक...
डेस्कः हरियाणा सरकार ने मॉडल ऑनलाइन तबादला नीति को लागू किया है। इस पॉलिसी का सही तरह से लागू करने के लिए हर विभाग को ग्रुप ‘ए’ या ग्रुप ‘बी’ श्रेणी के नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर हरियाणा की नई ऑनलाइन तबादला नीति को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है।
अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि हरियाणा सरकार द्वारा तबादलों के लिए जो नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बनाई गई है वो मेरे सभी विभागों यानी ऊर्जा, परिवहन तथा श्रम विभाग में जब तक पूरी तरह लागू नहीं हो जाती, तब तक मेरे सभी विभागों में सभी प्रकार के तबादलों पर रोक लगा दी गई है।
हरियाणा सरकार द्वारा तबादलों के लिए जो नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति बनाई गई है वो मेरे सभी विभागों (ऊर्जा, परिवहन तथा श्रम विभाग) में जब तक पूरी तरह लागू नहीं हो जाती, तब तक मेरे सभी विभागों में सभी प्रकार के तबादलों पर रोक लगा दी गई है।
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) July 1, 2025
नई नीति का उद्देश्य
हरियाणा सरकार की यह नई तबादला नीति कर्मचारियों के पारदर्शी, निष्पक्ष और ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इससे मनमाने और पक्षपातपूर्ण तबादलों पर रोक लगेगी और कर्मचारियों को अपनी प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरण का विकल्प मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)