Edited By Isha, Updated: 02 Jul, 2025 07:42 AM

हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 21 दिन से चल रहा धरना अब समाप्त हो गया है। प्रशासन के साथ छात्रों का समझौता हो गया है। छात्रों की 8 में 7 मांग पूरी हो गई है। वीसी को हटाने के लिए
हिसार (विनोद सैनी): हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 21 दिन से चल रहा धरना अब समाप्त हो गया है। प्रशासन के साथ छात्रों का समझौता हो गया है। छात्रों की 8 में 7 मांग पूरी हो गई है। वीसी को हटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी पूरे प्रकरण पर अपनी रिपोर्ट देगी।
इस कमेटी में छात्र भी होंगे। इसके बाद वीसी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अभी रजिस्ट्रार को हटाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। मगर सरकार की ओर से सभी मांगों पर लिखित में आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। धरने स्थल से टेंट को हटा दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वही कमेटी में शामिल छात्र ने कहा कि सरकार की ओर से सभी मांगों पर लिखित में आश्वासन मिल गया है। इसलिए अब वह धरना यही समाप्त कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि उनको विश्वास है। कि सरकार उनको मांगों को पूरा करेगी और पीछे नहीं हटेगी।
वही भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले तीन चार दौर की बातचीत हुई लेकिन सहमति नहीं बनी। में पहले भी वह मध्यस्थता की भूमिका में था और बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि जो बातें समझौते में छात्रों से कही गई है। एक-एक मांग को पूरा किया जाएगा। सरकार अपने वादे से कभी पीछे नहीं हटेगी। छात्रों को लिखित में भी दे दिया है। सभी मांगे मान ली गई है। इसके बाद धरने पर ही छात्रों ने लड्डू बांटकर धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। ओर बाद में वहां से टेंट को भी हटा दिया गया।