हरियाणा के युवाओं के लिए Good News, इन 3 शहरों में इंक्यूबेशन सेंटर खोलेगी सरकार

Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 05:02 PM

good news for the youth of haryana

हरियाणा में खुद का स्टार्टअप शुरु करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे युवाओं को रियायती दरों पर स्पेश उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए प्रदेश में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में गुरुग्राम, मानेसर औ फरीदाबाद में इस सुविधा की...

चंडीगढ़: हरियाणा में खुद का स्टार्टअप शुरु करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे युवाओं को रियायती दरों पर स्पेश उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए प्रदेश में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में गुरुग्राम, मानेसर औ फरीदाबाद में इस सुविधा की शुरुआत होगी।

 
हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC)ने इसके लिए चिह्नित कर ली है। अधिकारियों द्वारा जल्द ही सीएम सैनी के सामने इनक्यूबेशन सेंटर का ड्राफ्ट रखा जाएगा।उनकी मंजूरी मिलने के बाद इन पर काम शुरु हो जाएगा। तीनों शहरों में ये प्रोजेक्ट अगर कामयाब होते हैं तो फिर पानीपत, सोनीपत समेत अन्य औद्योगिक शहरों में बी युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


वित्त मंत्री बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने इन्कयूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। इनक्यूबेशन सेंटर में युवाओं को कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। ये पूरी तरह से वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।


पर्सनल स्पेस, कॉमन स्पेस, कॉमन लैब व मीटिंग रूम के अलावा वाईफाई की सुविधा भी इन सेंटर्स में होगी। अपना खुद का बिजनेस शुरु करने वाले युवाओं के सामने शुरुआती दौर में जगह की सबसे बड़ी समस्या आती है।


हरियाणा में अपनी तरह के पहले सेंटर होंगे। शुरुआती चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर को इसलिए चुना गया है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के मुख्यालय हैं। ये तीनों ही प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र भी है। इनक्यूबेशन सेंटर्स में युवाओं को सरकार द्वारा टेक्निकल स्पोर्ट भी मुहैया कराया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!