Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 May, 2025 08:15 PM

महेंद्रगढ़ में कार में बैठे बाबा ने व्यक्ति पर राख की फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गया था। इसके बाद कार सवार 2 लोगों ने लूट कर ली। पीड़ित रेवाड़ी का रहने वाला है। व्यक्ति को रास्ता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया और कार सवार 2 लोगों ने अंगूठी और...
डेस्कः महेंद्रगढ़ में कार में बैठे बाबा ने व्यक्ति पर राख की फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गया था। इसके बाद कार सवार 2 लोगों ने लूट कर ली। पीड़ित रेवाड़ी का रहने वाला है। व्यक्ति को रास्ता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया और कार सवार 2 लोगों ने अंगूठी और घड़ी ले ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी के बावल के रहने वाले राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने परिचित व्यक्ति के पास सेहलंग गया था। जब वह मिलने के बाद वापस अपने घर आ रहा था। तभी करीब 6 बजे कनीना से दादरी रोड पर नेशनल हाईवे 152 के नीचे से गुजर रहा था।
वहां पर पहले से ही एक सफेद कार कनीना की तरफ जाने वाली साइड में खड़ी हुई थी। वह अपनी बाइक पर अकेला जा रहा था। तब उस कार वाले ने उसे पास आने के लिए आवाज लगाई। वह अपनी बाइक को साइड में खड़ी करके उस गाड़ी के पास पहुंचा। कार में 2 व्यक्ति थे। उन्होंने दादरी जाने का रास्ता पूछा।
ड्राइवरी के पास आगे वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति नग्न और गले में माला पहने हुए था। उसके हाथ में राख दिखाई दी और उसने उसकी आंखों में फूंक मार दी, जिससे में बेहोश हो गया। कार सवार 2 लोगों ने अंगूठी और घड़ी ले ली। होश में आने के बाद व्यक्ति ने घरवालों को अपनी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)