Tehsil Change: फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसील बदली, देंखे डिटेल

Edited By Isha, Updated: 27 Dec, 2025 07:12 PM

tehsil sub tehsil of villages across 5 sectors and 5 districts has been change

हरियाणा में नए जिले बनाने के लिए गांवों की तहसील व उपतहसील बदलने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसी बीच में हरियाणा सरकार की तरफ से फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसीलों में बदलाव कर दिया गया है।

फरीदाबाद: हरियाणा में नए जिले बनाने के लिए गांवों की तहसील व उपतहसील बदलने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसी बीच में हरियाणा सरकार की तरफ से फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसीलों में बदलाव कर दिया गया है।

फरीदाबाद के सेक्टर 15, 15ए, 16ए की तहसील अब बड़खल की जगह फरीदाबाद और 21ए और 21 बी की तहसील फरीदाबाद की बजाय बड़खल होगी। इसके अलावा सिरसा जिले के नौ गांवों, यमुनानगर और झज्जर के तीन-तीन और महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी के एक-एक गांव की तहसील-उपतहसील बदली गई है।

PunjabKesari
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त राजस्व डा. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को तहसील-उपतहसील बदले जाने की अधिसूचना जारी कर दी। विगत आठ दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य स्तर की पुनर्गठन कमेटी की सिफारिश पर मुहर लगा दी गई थी। सरकार के इस निर्णय से लोगों को अपने संपत्ति से जुड़े कार्यों को कराने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!