Edited By Manisha rana, Updated: 28 Dec, 2025 09:03 AM

बहादुरगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान मूल रूप से नेपाल निवासी युवक आदर्श के रूप में हुई है, जो फिलहाल बहादुरगढ़ की रणजीत कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। घटना महावीर पार्क के पास नहर किनारे हुई, जहां आरोपियों ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। आरोपी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान कल हुए विवाद को लेकर यह हमला किया गया। उसी रंजिश में आरोपियों ने युवक को निशाना बनाया। घटना के बाद मृतक के शव को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)