फाल्ट आने के कारण काटी थी बिजली, फिर जो़ड़ना भूले अधिकारी... 100 परिवार रहे अंधेरे में

Edited By Isha, Updated: 01 May, 2025 03:16 PM

electricity was cut due to a fault then the officials forgot to reconnect it

पलवल हुड़ा सेक्टर 2 एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पीछे और कृष्णा रेजिडेंस के सामने लगभग सौ परिवारों की लाईट  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट आने के कारण काट दी और फिर उसे जोड़ना भूल गए। गर्मी के

पलवल( गुरुदत्त गर्ग): पलवल हुड़ा सेक्टर 2 एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के पीछे और कृष्णा रेजिडेंस के सामने लगभग सौ परिवारों की लाईट  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट आने के कारण काट दी और फिर उसे जोड़ना भूल गए। गर्मी के इस तपते मौसम में बिजली नहीं होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।   पूरी रात बिजली विभाग तथा पावर हाउस के चक्कर काटने के बाद सुबह एकत्रित कंज्यूमरों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

PunjabKesari

पलवल हुड्डा सेक्टर 2 के पास नई कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने हुड्डा सेक्टर 2 स्थित पावर हाउस पर नारेबाजी के दौरान बताया कि उनके यहां पर बुधवार की दोपहर 2:00 बजे बिजली काट दी गई थी और जैसे कटे हुए 21 घंटे हो चुके हैं लेकिन बिजली नहीं दी जा रही कर्मचारियों से अधिकारियों से बात करने पर बार-बार यही कहा जा रहा है कि 15 मिनट में लाइट आ रही है। आधे घंटे में लाइट आ रही है लेकिन हमें बिजली के बिना बहुत भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 लगभग 100 से 150 परिवारों की लाइट 21 घंटे तक लगातार गुल रहने का कारण पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता रंजन राव ने बताया कि सिटी 4 की सप्लाई लाइन में केवल में फॉलट आ जाने के कारण से लाइट को बंद किया गया था अब सप्लाई लाइन जोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक अन -अप्रूव्ड कॉलोनी है। 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!