Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Aug, 2025 03:03 PM

पलवल के गुलावद गांव में व्यक्ति की संदिग्ध रूप से बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने गांव के ही दो लोगों पर आर्थिक प्रताड़ना और जबरन जमीन छीनने का आरोप लगाया है।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गुलावद गांव में व्यक्ति की संदिग्ध रूप से बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने गांव के ही दो लोगों पर आर्थिक प्रताड़ना और जबरन जमीन छीनने का आरोप लगाया है, जिसके कारण सुसाइड किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गुलावद निवासी राजेंद्र पुत्र राधे ने अपने गांव के हरबीर पुत्र दयाचंद से कई वर्ष पूर्व 7-8 लाख रुपये उधार लिए थे। जिस पर वह 3 पर्सेंट से चक्रवृति ब्याज लेता रहा था। पैसों की गारंटी में उसने उनकी जमीन के एग्रीमेंट कराए थे। वह हर तीन महीने में एग्रीमेंट लिखवाता था। उसने चालाकी से काफी जमीन रहन कर ली थी।
मृतक के पुत्र सतीश ने बताया कि लगभग 7 लाख रुपये का नियमित ब्याज लेते रहने के बाद भी उसने 26 लाख बना रखे थे। जो 12 अगस्त 2025 को अदालत के जरिये जमा करा दिया थे। उसके बाद भी हरबीर ने धमकी दी थी पैसे तो ले लिए अब जमीन और लेनी है। बताया उनका पिता हरबीर की धमकी से दबाव में था जिसके चलते उसने करंट लगाकर सुसाइड कर लिया था। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले को लेकर पुलिस जांच अधिकारी एएसआई आबिद हुसैन ने कहा कि अभी हमें शिकायत नहीं मिली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)