Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2025 10:57 AM

राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव के मौत मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
हिसार (विनोद सैनी) : राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव के मौत मामले में हिसार पुलिस ने आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे हिसार से ही पकड़ा गया है। उदेश कोआज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस उसका रिमांड हासिल करेगी।
हिसार पुलिस की जांच के मुताबिक जिस उदेश पर परिवार ने हत्या के आरोप लगाए हैं। उसका भावना से अफेयर था। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि इसी बीच भावना डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गई। जिसके बाद उदेश के परिवार ने उसकी शादी करा दी थी। हालांकि जब भावना फिलीपींस से लौटी तो फिर दोनों में मुलाकातें होती रहीं। भावना पहले भी कई बार हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी आ चुकी थी। उदेश यहीं क्लर्क था। उदेश पर इसी यूनिवर्सिटी के कमरे में भावना को जलाकर हत्या करने का आरोप है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि भावना कैसे जली? लेकिन उदेश के परिवार का कहना है कि भावना ने खुद को आग लगाई। उन्होंने दोनों के बीच हुई मोबाइल चैट की डिटेल्स भी पुलिस को सौंपी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)