Edited By Manisha rana, Updated: 28 Dec, 2025 03:41 PM

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में देर रात ज्वेलर्स की दुकान की सटर को तोड़ डकैती की एक बड़ी वारदात सामने आई है।
नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में देर रात ज्वेलर्स की दुकान की सटर को तोड़ डकैती की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित नत्थीलाल हरिओम सुनार की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर करोड़ों रुपये का सोने-चांदी का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि चोर रात के अंधेरे में दुकान के शटर को तोड़कर अंदर दाखिल हुए और वहां रखे कीमती जेवरात व अन्य सामान समेटकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली तो शटर टूटा हुआ मिला और अंदर रखा सामान गायब था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुनहाना के डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा व पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करा दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं। वहीं डॉग स्क्वाड ने आसपास के क्षेत्र में सुराग तलाशने का प्रयास किया। चोरी की पूरी वारदात दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बीती रात लगभग तीन बजे एक दर्जन व्यक्ति जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आ रहे हैं। उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। जितेंद्र सिंह राणा का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगभग पुलिस की सभी मुख्य टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर सभी बदमाशों की पहचान की जा रही है, जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। वहीं पीड़ित ज्वैलर्स का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाने का काम करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)