Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Dec, 2025 09:54 PM

यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकानदार को हथियारों का डर दिखाकर लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 6 से ज्यादा बताई जा रही है
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक दुकानदार को हथियारों का डर दिखाकर लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 6 से ज्यादा बताई जा रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की गतिविधियां कैद हुई हैं।
जानकारी के अनसार पीड़ित दुकानदार सिलाई मशीन का काम करने के साथ-साथ ब्याज पर रुपये देने का कार्य भी करता है। घटना के समय वह दुकान पर अकेला बैठा था, तभी नकाब पहने कई युवक अचानक दुकान में घुस आए। बदमाशों ने आते ही धारदार हथियार दिखाकर उसे डराया और कथित तौर पर गंडासे से हमला करने की कोशिश की। दुकानदार के पीछे हटते ही बदमाशों ने गल्ले में रखी नकदी निकाल ली और फरार हो गए।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान बाजार की एक गली से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई, जो बाद में प्लास्टिक की खिलौना पिस्टल निकली। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे और तेजधार हथियार भी दिखाई दे रहे हैं।
साढौरा थाना प्रभारी प्रमोद वालिया ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)