Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2025 08:29 PM

रोहतक जिले के एक गांव में शराब ठेके पर फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
रोहतक : रोहतक जिले के गांव रिटोली में स्थित शराब ठेके पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फॉर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके पर ही फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
घायल युवक की पहचान गांव सुडाना निवासी दीपक के रूप में हुई है। बताया गया है कि दीपक अपने साथियों के साथ शराब ठेके पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गुरुग्राम नंबर की फॉर्च्यूनर में आए 5-6 युवकों ने गाड़ी से उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने 30 से अधिक राउंड फायर किए।
सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं और फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए और एफएसएल की टीमें भी जांच में जुट गई हैं। पुलिस घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)