MDU: बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में हमला करने आए बदमाशों को छात्रों ने खदेड़ा...कैंपस में मचा तांडव

Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2025 01:55 PM

students chased away miscreants who came to attack in a bulletproof scorpio

हरियाणा के प्रमुख शैक्षणिक केंद्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में आज उस वक्त दहशत फैल गई, जब कुछ बेखौफ बदमाश एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में सवार होकर कैंपस के अंदर खूनी वारदात को अंजाम देने पहुंचे

रोहतक (दीपक): हरियाणा के प्रमुख शैक्षणिक केंद्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में आज उस वक्त दहशत फैल गई, जब कुछ बेखौफ बदमाश एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में सवार होकर कैंपस के अंदर खूनी वारदात को अंजाम देने पहुंचे। लेकिन छात्रों की एकजुटता और बहादुरी के आगे बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
  
जानकारी के अनुसार, ये हमलावर वही अपराधी हैं जो कुछ समय पहले कैंपस में एक छात्र पर सरेआम गोलियां चलाने के आरोप में जेल गए थे। हाल ही में जमानत पर बाहर आते ही उन्होंने दोबारा हमला करने की योजना बनाई। बदमाश पूरी तैयारी के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए थे ताकि गोलीबारी होने पर भी वे सुरक्षित रहें।

 कैंपस में भीड़भाड़ और छात्रों के कड़े विरोध को देखकर बदमाश घबरा गए। जैसे ही छात्रों ने उन्हें घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने गाड़ी दौड़ा दी। अपनी जान बचाकर भागने के चक्कर में बदमाशों ने अंधाधुंध ड्राइविंग की और रास्ते में खड़ी शिक्षकों व छात्रों की कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
 

इस घटना ने एमडीयू प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह विश्वविद्यालय के इतिहास का पहला मामला है जब बाहरी तत्व इस तरह के हाई-टेक सुरक्षा साधनों (बुलेटप्रूफ गाड़ी) के साथ कैंपस में घुसे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि स्कॉर्पियो का नंबर और आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके ।
PunjabKesari

इस संंबध में दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि  क्या ये है प्रदेश की कानून व्यवस्था? कि हमला करने के इरादे से आये बदमाश अब यूनिवर्सिटी में बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुस गये? प्रदेश के CM @NayabSainiBJP जी... इस पर क्या जवाब देंगे? अगर कार्रवाई करनी है तो पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर कार्रवाई हो

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!