Haryana: भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी खुलकर आई सामने, ढाई घंटे में लाइब्रेरी का 2 बार उद्घाटन...

Edited By Isha, Updated: 28 Dec, 2025 08:19 PM

ibrary being inaugurated twice in two and a half hours

फरीदाबादमें भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है। सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाई गई लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो गुटों के मंत्रियों

फरीदाबाद (पूजा): फरीदाबादमें भाजपा के मंत्रियों की गुटबाजी अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है। सेक्टर- 12 स्थित टाउन पार्क में बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाई गई लाइब्रेरी का एक ही दिन में दो गुटों के मंत्रियों ने रिबन काट दिया। पहले राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर ने रिबन काट कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। जिसके 2 घंटे बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने तीन विधायकों के साथ मिलकर उसी लाइब्रेरी का दोबारा से रिबन काट कर शुभारंभ किया। 

लाइब्रेरी के उद्घाटन के कृष्णपाल गुर्जर को मुख्यअतिथि बनाया गया था लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया गया । मंत्रियों का इस तरह से दो बार रिबन काटना शहर में चर्चा का विषय बन गया है। मंत्रियों के दोनों ही गुट एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड़ मे लगे है। इस मामले के बाद पार्टी के संगठन को लेकर भी सवाल उठने लगे है। 

क्या है पूरा मामला 

भाजपा के भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर आज फरीदाबाद पहुंचे । जहां पर पहले उन्होंने सेक्टर 16 स्थित हरियाणा सरकार मे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस पर उनके साथ पीएम की मन की बात का आखिरी एपिसोड सुना। इस दौरान हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे। मन की बात सुनने के बाद करीब साढ़े 12 बजे सांसद के साथ दोनों मंत्री सेक्टर 12 के टाउन पार्क पहुंचे। 

टाउन पार्क में HSIIDC द्वारा बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी लाइब्रेरी का सांसद सांसद सुरेन्द्र नागर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , मंत्री राजेश नागर ने रिबन काटकर  उद्घाटन कर दिया। लाइब्रेरी का उद्घाटन होने के करीब ढाई घंटे बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बडखल विधायक धनेश अद्लखा , एनआईटी विधायक सतीश फागना, होडल विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण बत्रा , जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। कृष्णपाल गुर्जर के पहुंचने से पहले दोबारा से रिबन लगा दिया गया था। और साफ-सफाई कर दी गई थी। इसके बाद मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसी लाइब्रेरी का दोबारा से रिबन काट कर उद्घाटन कर दिया। मंत्री ने अपने नाम ले बोर्ड के सामने अपने विधायकों के साथ फोटो भी कराये। 

विपुल ने कृष्णपाल गुर्जर के उद्घाटन बोर्ड से कपड़ा हटाया लाइब्रेरी के  उद्घाटन के लिए जो बोर्ड लगाया गया था उसमें मुख्य अतिथि  केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बनाया गया था। बोर्ड नीचे मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, सांसद सुरेन्द्र नागर और मंत्री राव नरबीर का नाम शामिल था।  मंत्री विपुल ने राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के साथ  बोर्ड पर लगा कपड़ा हटाया  और उसके सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाए।  जिसके बाद तीनों ने मिलकर रिबन भी काटा। 

विपुल बोले जो था वो हो गया 

जब लाइब्रेरी के दोबारा से उद्घाटन को लेकर मंत्री विपुल गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरे संज्ञान में नही है पर जो था उद्घाटन हो गया है। कौन क्या कर रहा है मेरे संज्ञान में नही है। प्रोटोकाल के हिसाब से जो बनता था सभी के नाम बोर्ड पर थे। कही पर भी किसी के बीच कोई खींचतान नही है सभी लोग मौके पर उपस्थित थे। 

कृष्णपाल गुर्जर बोले सरकारी सूचना पर आया

लाइब्रेरी के दो बार उद्घाटन को लेकर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज का मुझे मालूम नही है। जो विभाग की तरफ से मुझे सूचना दी गई में उसी समय पर आया हूं, सूचना में मुझे बताया था कि मेरे कर-कमलों के द्वारा आज इस लाइब्रेरी का उद्घाटन हो रहा है। विभाग ने जो उद्घाटन का पत्थर लगाया है उस पर भी मेरा नाम है। अब कौन क्या कर गया मुझे इसकी जानकारी ही है। इसके बारे में उन्हीं से पूछा जाए तो बेहतर है। विभाग ने मुझको जो जिम्मेदारी दी थी वो पूरी करने में तय समय पर आया हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!