विवादों के बीच BBMB में बड़ा फेरबदल, छह अफसरों के तबादले

Edited By Isha, Updated: 02 May, 2025 11:26 AM

major reshuffle in bbmb six officers transferred

पानी की आपूर्ति को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) में वीरवार को बड़ा फेरबदल कर दिया गया। हरियाणा कैडर के अधिकारी संजीव कुमार को नंगल डैम से पानी वितरण

चंडीगढ़:  पानी की आपूर्ति को लेकर हरियाणा और पंजाब में विवाद के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) में वीरवार को बड़ा फेरबदल कर दिया गया। हरियाणा कैडर के अधिकारी संजीव कुमार को नंगल डैम से पानी वितरण की जिम्मेदारी देने के साथ अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे पंजाब कैडर के अधिकारी आकाशदीप सिंह को नंगल डैम की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। बीबीएमबी में हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों की नियुक्ति का अनुपात क्रमश: 40 और 60 फीसदी है।

इसके अलावा बीबीएमबी में सचिव व चेयरमैन के तकनीकी ओएसडी की जिम्मेदारी संभाल रहे हरियाणा कैडर के एसई स्तर के अधिकारी सुरेंदर मित्तल को एक्सईएन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (ओएंडएम) धूलकोट, अंबाला में तैनात किया गया है। डायरेक्टर सुरक्षा व कंसलटेंसी पद पर तैनात राजस्थान कैडर से एसई स्तर के अधिकारी बलबीर सिंह सिंहमार अब सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह डायरेक्टर एचआईडी पद पर तैनात पंजाब कैडर के इंजीनियर राजीव शाही को चेयरमैन के तकनीकी ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है।

हरियाणा कैडर के इंजीनियर संजय कौशिक को सीनियर एक्सईन, मेंटीनेंस देहर पॉवर हाउस, सलापड़ (अंडर चीफ इंजीनियर सिस्टम ऑपरेशन) पद पर तैनात किया गया है। पहले संजय कौशिक एक्सईन ओएंडएम डिविजन, धूलकोट, अंबाला में तैनात थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!